यह ख़बर 08 मई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

आईपीएल-7 : नए घर में राजस्थान रॉयल्स की पहली हार

अहमदाबाद:

राजस्थान रॉयल्स टीम को अपने नए घर-मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में पहली हार का स्वाद चखना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने मैन ऑफ द मैच भुवनेश्वर कुमार (14-4) के नेतृत्व में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण के अपने सातवें मैच में रॉयल्स को 32 रनों से हरा दिया।

रॉयल्स की लगातार चार मैचों के बाद पहली हार है। अपने नए घर में रॉयल्स को दो मैचों में पहली हार मिली। इस जीत के साथ सनराइजर्स छह अंकों के साथ आठ टीमों की तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

राजस्थान की टीम तीसरे स्थान पर ही कायम है। यह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स पर सनराइजर्स की दूसरी जीत है। राजस्थान ने आठ में से पांच मैच जीते हैं और तीन मैच गंवाए हैं जबकि सनराइजर्स ने सात में से चार मैच गंवाए हैं और तीन जीते हैं।

सनराइजर्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 135 रनों का आसान सा लक्ष्य रखा था लेकिन मेजबान टीम 19.5 ओवरों में सभी  विकेट गंवाकर 102 रन ही बना सकी। स्टीवन स्मिथ ने सबसे अधिक 22 रन बनाए।

स्टेन और भुवनेश्वर के अलावा कर्ण शर्मा, इरफान पठान और मोएसिस हेनरिक्स ने एक-एक सफलता हासिल की। अमित मिश्रा को कोई विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने चार ओवरों में सिर्फ 13 रन खर्च किए।

राजस्थान रॉयल्स की ओर से अजिंक्य रहाणे (0), करुण नायर (12), संजू सैमसन (16), शेन वॉटसन (11), स्टुअर्ट बिन्नी (12), जेम्स फॉल्कनर (4) और रजत भाटिया (4) अपनी क्षमता के साथ न्याय नहीं कर सके।

भुवनेश्वर ने अपने चौथे और पारी के 18वें ओवर में फाल्कनर, भाटिया और केन रिचर्डसन (1) के विकेट चटकाए। धवल कुलकर्णी सात रनों पर नाबाद रहे जबकि अंतिम विकेट के रूप में प्रवीण ताम्बे (3) आउट हुए। स्मिथ ने 33 गेंदों का सामना किया लेकिन वह कसी हुई गेंदबाजी के आगे एक भी चौका या छक्का नहीं लगा सके।  राजस्थान रॉयल्स की पारी में सिर्फ एक छक्का लगा वह वह सैमसन के नाम रहा।

इससे पहले, वॉटसन (13-3) और भाटिया (23-3) की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स को 134 रनों पर सीमित कर दिया था। सनराइजर्स ने 20 ओवरों में नौ विकेट गंवाए। सनराइजर्स की ओर से कप्तान शिखर धवन ने सबसे अधिक 33 रन बनाए।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी सनराइजर्स टीम ने अपेक्षाकृत अच्छी शुरुआत की। कप्तान धवन और एरॉन फिंच (9) ने पहले विकेट के लिए 24 गेंदों पर 37 रनों की साझेदारी की।

धवन 37 के कुल योग पर शेन वॉटसन की गेंद पर बोल्ड हुए। धवन ने 20 गेंदों की पारी में सात चौके लगाए। फिंच ने इसके बाद लोकेश राहुल (18) के साथ 18 रनों की साझेदारी की।

फिंच का विकेट 55 रनों के कुल योग पर गिरा। फिंच ने 10 गेंदों पर एक चौका लगाया। राहुल 18 गेंदों पर दो चौके लगाने के बाद रजत भाटिया की गेंद पर बोल्ड हुए। उस समय कुल यो 67 था।

डेविड वार्नर (6) 85 के कुल योग पर प्रवीण ताम्बे की गेंद पर संजू सैमसन के हाथों लपके गए। नमन ओझा (17) का विकेट 89 के कुल योग पर गिरा। ओझा ने 19 गेंदों पर एक चौका लगाया।

हेनरिक्स (9) को वॉटसन ने 106 रनों के कुल योग पर चलता किया। इसी योग पर वॉटसन ने कर्ण शर्मा (0) को भी आउट किया लेकिन वह हैट्रिक नहीं पूरा कर सके।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पठान (नाबाद 21) और स्टेन ने अंतिम 18 गेंदों पर 19 रन जोड़े। इरफान ने 21 गेंदों पर दो चौके लगाए जबकि स्टेन ने आठ गेंदों पर एक चौका जड़ा। स्टेन 125 के कुल योग पर रन आउट हुए। इसके बाद 129 के कुल योग पर अमित मिश्रा (0) भी रन आउट कर दिए गए।