यह ख़बर 07 मई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

आईपीएल-7 : कीरॉन पोलार्ड ने मिशेल स्टार्क की तरफ फेंका बल्ला

मुंबई:

गत चैम्पियन मुंबई इंडियन्स और रायल चैलेंजर्स बंगलौर के बीच आईपीएल मैच के दौरान उस समय काफी विवाद खड़ा हो गया, जब मुंबई के बल्लेबाज कीरॉन पोलार्ड और बंगलौर के मिशेल स्टार्क के बीच मैदान पर ही बहस देखने को मिली, और गुस्से में पोलार्ड ने स्टार्क की बल्ला फेंककर मारा, हालांकि वह उनके हाथ से छूट गया।

घटना मुंबई की पारी के 17वें ओवर में हुई, जब वेस्ट इंडीज़ के पोलार्ड के पीछे हट जाने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज स्टार्क ने गेंद फेंक दी। इसके बाद पोलार्ड नाराज होकर स्टार्क की ओर बढ़े, और अपना बल्ला लहराया, लेकिन वह उनके हाथ से फिसलकर नीचे गिर गया। नाराज पोलार्ड ने इसके बाद अंपायर से गेंदबाज के बर्ताव की शिकायत की।

दरअसल, इससे पिछली गेंद भी स्टार्क ने बाउंसर फेंकी थी, जो पोलार्ड के सिर के ऊपर से निकल गई थी। स्टार्क ने इसके बाद पोलार्ड को कुछ कहा भी था, जिस पर वेस्ट इंडीज़ के बल्लेबाज ने हाथ से इशारा करके उन्हें वापस जाने को कहा था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस घटना के बाद दोनों मैदानी अम्पायरों ने दोनों खिलाड़ियों से बात की। आरसीबी की ओर से खेल रहे क्रिस गेल ने भी वेस्ट इंडीज़ के अपने साथी को शांत कराया।