आईपीएल-8: पंजाब-हैदराबाद के मैच में बने ये अनोखे रिकॉर्ड

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

- 41 गेंदों पर 58 रन बनाने वाले डेविड वॉर्नर ने अभी तक आईपीएल में 76 पारियों में 22 अर्द्धशतकीय पारियां (2 शतक + 20 अर्द्धशतक) खेल ली हैं। क्रिस गेल के बाद वो दूसरे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल में इतने अर्द्धशतकीय पारियां खेली हैं। गेल के नाम पर 22 अर्द्धशतकीय पारियां हैं।

- ट्रेंट बोल्ट ने सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए। ये आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है और उन्हें पहली बार मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला है।

- संदीप शर्मा ने कल मैच का पहला ओवर मेडन फेंका। IPL में संदीप शर्मा पहले ऐसे गेंदबाज़ बने जिन्होंने कुल चार ओवर मेडन फेंके हों।

- मुरली विजय ने रन तो कुछ खास नहीं बनाए लेकिन उन्होंने कल के मैच 3 ओवर गेंदबाजी की। इतने ओवर उन्होंने पहले कभी किसी एक मैच में नहीं फेंके।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

- आईपीएल में सबसे ज़्यादा रन आउट होने का रिकॉर्ड की बराबरी भी अब मुरली विजय ने की है। वो अब तक कुल 11 बार रन आउट हो चुके हैं। इतनी ही बार गोतम गंभीर और वेणुगोपाल राव भी रन आउट हुए हैं।