यह ख़बर 01 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

आईपीएल से युवाओं को फायदा मिल सकता है : राहुल द्रविड़

नई दिल्ली:

पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने शनिवार को कहा कि युवा खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का फायदा हो सकता है क्योंकि भारत का प्रतिनिधित्व करने से पहले उन्हें भारी संख्या में मौजूद दर्शकों के सामने खेलने का अनुभव मिलेगा।

उन्होंने कहा कि इसके साथ युवाओं को इससे महान खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का भी मौका मिलता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

द्रविड़ ने यहां उन्मुक्त चंद की किताब के लांच होने के कार्यक्रम के इतर कहा, 'उन्मुक्त को आईपीएल के अनुभव को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इस्तेमाल करना चाहिए। इससे युवाओं को बड़े खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिलता है। वे उनसे काफी कुछ सीख सकते हैं। इसके अलावा आईपीएल उन्हें भारत की ओर से खेलने से पहले भारी संख्या में मौजूद दर्शकों के सामने खेलने का मौका दिलाता है।'