यह ख़बर 08 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

आईपीएल सट्टेबाजी : अपराध शाखा ने मयप्पन के खिलाफ साक्ष्य साझा किए

मुंबई:

मुंबई अपराध शाखा के प्रमुख हिमांशु राय ने चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक गुरुनाथ मयप्पन और अन्य के खिलाफ साक्ष्य उच्चतम न्यायालय द्वारा इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण की जांच के लिए नियुक्त पैनल के साथ साझा किए।

अपराध शाखा के अधिकारी ने यहां कहा, 'हमारे पास इस मामले में जो भी सूचना थी वह समिति के साथ साझा की गई है जिसके जल्द की उच्चतम न्यायालय को अपनी रिपोर्ट सौंपने की उम्मीद है।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) राय के साथ अतिरिक्त पुलिस आयुक्त निकेत कौशिक और इंस्पेक्टर नंदकुमार गोपाले समिति के समक्ष पेश हुए।