अगले टी20 मैच के दौरान ईडन में डालमिया को इस तरह दी जाएगी श्रद्धांजलि

अगले टी20 मैच के दौरान ईडन में डालमिया को इस तरह दी जाएगी श्रद्धांजलि

जगमोहन डालमिया (फाइल फोटो)

कोलकाता:

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को होने वाले तीसरे अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच के दौरान ईडन गार्डंस स्टेडियम के मुख्य द्वार के ठीक सामने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत जगमोहन डालमिया के विशाल पोट्रेट लगाए जाएंगे।

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के कोषाध्यक्ष बिश्वरूप डे ने मंगलवार को कोलकाता में पत्रकारों को बताया, 'ईडन के हर प्रवेश द्वार पर डालमिया के विशाल पोट्र्रेट लगाए जाएंगे, ताकि मैच देखने आने वाला हर दर्शक उन्हें अपनी अंतिम श्रद्धांजलि दे सके।'

डालमिया का 75 साल की आयु में 20 सितंबर को एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उन्हें दिल का दौरा पड़ने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

डे ने कहा, 'इसके अलावा हमने ईडन में लगी विशाल स्क्रीन पर डालमिया पर पांच मिनट का एक वीडियो भी चलाने का फैसला किया है। हम अभी देखेंगे कि क्या इसे दोनों पारियों के बीच की अवधि में प्रसारित किया जा सकता है।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मैच शुरू होने से पहले डालमिया को श्रद्धांजलि स्वरूप एक मिनट का मौन रखे जाने की भी योजना है।