यह ख़बर 19 अप्रैल, 2014 को प्रकाशित हुई थी

धोनी ने कहा, किंग्स इलेवन ने हमें पछाड़ दिया

अबु धाबी:

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने स्वीकार किया कि उनकी टीम को आईपीएल मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की बेहतर टीम ने छह विकेट की हार के दौरान आसानी से पछाड़ दिया।

सुपरकिंग्स ने ड्वेन स्मिथ और ब्रैंडन मैक्कुलम के अर्धशतकों की मदद से चार विकेट पर 205 रन का स्कोर खड़ा किया, लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब ने ग्लेन मैक्सवेल की 43 गेंद में 95 रन की पारी और डेविड मिलर के नाबाद 54 रन की मदद से सात गेंद शेष रहते जीत दर्ज की।

धोनी ने मैच के बाद कहा, जब आप 200 रन बनाते हैं, तो आपको याद रखना चाहिए कि विरोधी टीम के पास भी ऐसा करने का मौका है। यह शानदार विकेट था, उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की। हमने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन उन्होंने हमें पछाड़ दिया। धोनी ने कहा कि उनकी टीम बेहतर कर सकती थी।

उन्होंने हालांकि इस हार के लिए किसी को जिम्मेदार ठहराने से इनकार कर दिया। ड्वेन ब्रावो की चोट के बोर में पूछने पर धोनी ने कहा, वह गेंदबाजी के लिए फिट नहीं था। हमने उसे बल्लेबाज के रूप में खिलाया, इसलिए हमारे पास एक गेंदबाज कम था।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com