यह ख़बर 14 मई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

युवराज सिंह का गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाना सुखद दृश्य था : विराट कोहली

बेंगलुरु:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के कप्तान विराट कोहली के लिए युवराज सिंह द्वारा गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाना एक सुखद दृश्य था और उन्होंने अपने साथी के आलोचकों की आलोचना करते हुए कहा कि लोगों को शीर्ष स्तर के क्रिकेटरों का करियर खत्म लिखने से बचना चाहिए।

युवराज ने पिछले दो आईपीएल मैचों में लगातार दो अर्धशतक जड़कर अपनी शानदार फॉर्म का नजारा पेश किया, इससे पहले उनकी खराब फॉर्म की काफी आलोचना की गई थी।

ढाका में विश्व ट्वेंटी10 के फाइनल में श्रीलंका से भारतीय टीम को मिली हार के बाद उनकी काफी आलोचना की गई, क्योंकि वह भारतीय पारी के अंतिम ओवरों में 21 गेंद में केवल 11 रन ही जोड़ सके थे।

बीती रात उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ अपनी पारी में नौ छक्के जड़े, जिससे रॉयल चैलेंजर्स की टीम जीत दर्ज करने में सफल रही।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कोहली ने कहा, मैं खुश हूं कि युवराज सिंह अडिग रहे। काफी लोगों ने उनका करियर खत्म लिख दिया था जो मुझे लगता कि किसी भी क्रिकेटर के लिए ऐसा नहीं लिखा जाना चाहिए, क्योंकि हम नहीं जानते कि कौन कब वापसी कर सकता है।