एमसीजी ने दिखाया सचिन तेंदुलकर के प्रति प्यार

मेलबर्न : अब उनके हाथ में बल्ला नहीं होता है, लेकिन दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज भी लोगों के दिलों में राज करते हैं और इसकी एक बानगी आज यहां तब देखने को मिली, जब वह आईसीसी प्रशासकों के साथ विश्वकप फाइनल के समापन समारोह में भाग लेने के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर उतरे।

ऑस्ट्रेलिया की न्यूजीलैंड पर सात विकेट से जीत के बाद समापन समारोह में भाग लेने वाले लोगों में सबसे बड़ा नाम तेंदुलकर का था। तेंदुलकर का लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया।

प्रस्तोता मार्क निकोलस समारोह में हिस्सा लेने वाली हस्तियों के नाम पढ़ रहे थे। इनमें आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन भी शामिल थे। उन्होंने जैसे ही तेंदुलकर का नाम लिया, लोगों ने तालियां बजाकर खुशी जताई। इस भारतीय बल्लेबाज ने भी हाथ हिलाकर दर्शकों का अभिवादन किया।

विश्वकप के ब्रांड एंबेसडर इस 41-वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने मैन ऑफ द मैच जेम्स फॉकनर और मैन ऑफ द टूर्नामेंट मिशेल स्टॉर्क को ट्रॉफियां सौंपीं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com