यह ख़बर 24 फ़रवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

बोर्ड सख्त, धोनी-सहवाग के बीच करवाई आपात बैठक

खास बातें

  • सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक सिडनी में भारतीय टीम मैनजमेंट की एक बैठक हुई है। इस बैठक में सचिन, सहवाग, धोनी और गंभीर मौजूद थे।
सिडनी:

मीडिया में दरार की खबरें आने के बाद ऑस्ट्रेलिया में बोर्ड की सख्ती का असर दिखने लगा है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक सिडनी में भारतीय टीम मैनजमेंट की एक बैठक हुई है। इस बैठक में सचिन, सहवाग, धोनी और गंभीर मौजूद थे।

बैठक टीम में आ रही दरार की खबरें और आपसी मतभेद सुलझाने के लिए हुई। बैठक टीम के मैनेजर में बिस्वरूप डे ने बोर्ड के कहने पर बुलाई 20 मिनट तक यह बैठक चली जिसमें सब लोगों ने खुलकर अपनी राय रखी टीम के कोच डंकन फ्लेचर को इस बैठक में नहीं बुलाया गया। इसके अलावा माना जा रहा है कि इसी मीटिंग के दौरान धोनी और सहवाग ने खुलकर एक-दूसरे से बात की। बोर्ड की सख्त हिदायत है कि पूरी टीम आपसी झगड़े भूलकर अब सिर्फ आने वाले दो मुकाबलों पर ध्यान दे और टीम की पहली प्राथमिकता सीबी सीरीज के फाइनल में जगह बनानी होनी चाहिए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com