यह ख़बर 24 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

क्रिकेट में कोचों की कोई भूमिका नहीं : मियांदाद

खास बातें

  • पाक के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद नहीं मानते कि क्रिकेट में कोच की कोई भूमिका है और उन्होंने कहा कि टीमों के साथ योजना बनाने वाला व्यक्ति जुड़ना चाहिए।
कराची:

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद नहीं मानते कि क्रिकेट में कोच की कोई भूमिका है, लेकिन उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इसके बजाय टीमों के साथ योजना बनाने वाला व्यक्ति जुड़ना चाहिए। मियांदाद ने कहा, मुझे नहीं लगता कि क्रिकेट में कोच की कोई भूमिका है, लेकिन आप कह सकते हैं कि टीम को रणनीति बनाने वालों की जरूरत होती है। ऐसा व्यक्ति जो प्रत्येक मैच के लिए रणनीति बना सके और खिलाड़ियों को प्रतिक्रिया देकर उन्हें प्रेरित कर सके। वह तीन बार राष्ट्रीय टीम के कोच रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह नहीं मानते कि खेल के हर विभाग के लिए विशेषज्ञ कोच रखना कोई समाधान है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com