तेज गेंदबाज इरफान की फिटनेस से खुश नहीं कोच आर्थर, कहा था-उन्‍हें पाक लौट जाना चाहिए

तेज गेंदबाज इरफान की फिटनेस से खुश नहीं कोच आर्थर, कहा था-उन्‍हें पाक लौट जाना चाहिए

मिकी आर्थर को इसी वर्ष पाकिस्‍तान टीम का कोच बनाया गया है (फाइल फोटो)

खास बातें

  • अनफिट, खराब खेलने वाले खिलाड़ि‍यों को झेलने को तैयार नहीं हैं
  • इरफान इंग्‍लैंड के खिलाफ चौथे वनडे में पांच ओवर ही कर पाए थे
  • आर्थर ने हफीज को भी टीम के साथ रहने की अनुमति नहीं दी
कराची.:

पाकिस्तान के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने हेंडिग्ले में मोहम्मद इरफान के केवल पांच ओवर करने के बाद मैदान छोड़ने पर गहरी निराशा जताई. उन्‍होंने साफ किया कि वह राष्ट्रीय टीम में अनफिट और लचर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे.

 इरफान को चोटिल मोहम्मद हफीज की जगह टीम में लिया गया था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हेंडिग्ले में चौथे वनडे मैच में पांच ओवरों में दो विकेट हासिल किए थे लेकिन इसके बाद थकान के कारण मैदान छोड़कर बाहर चले गए. इसके बाद वह इंग्लैंड दौरे के बाकी मैचों में नहीं खेल पाये थे. उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा, ‘इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे के दौरान हैमस्ट्रिंग के कारण इरफान जब मैदान छोड़कर लंगड़ाते हुए बाहर आए तो मुख्य कोच ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान लौट जाना चाहिए. इससे इरफान खुश नहीं थे.’

सूत्रों ने कहा कि इरफान ने लाहौर लौटने के बाद कुछ अधिकारियों से शिकायत की कि वह अनफिट नहीं थे बल्कि उनकी पिंडली की मांसपेशियों में हल्का खिंचाव आया था और वह चौथे वनडे के समाप्त होने एक दिन बाद फिट हो गये थे. उन्होंने कहा, ‘‘इरफान ने दावा किया कि उन्‍होंने मुख्य कोच से कहा कि वह फिट हैं लेकिन तब भी उनसे वापस लाहौर लौटने और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिपोर्ट करके वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिये पूरी तरह फिट होने के लिये कहा गया.’

सूत्रों ने कहा, ‘मुख्य कोच ने मोहम्मद हफीज को भी टीम के साथ रहने की अनुमति नहीं दी जो फिटनेस के कारण दूसरे वनडे में नहीं खेल पाए थे.’ हफीज के मामले में आर्थर ने स्पष्ट किया कि वह अनफिट खिलाड़ियों को टीम के साथ यात्रा की अनुमति नहीं देंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com