यह ख़बर 23 दिसंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

गेंदबाजी एक्शन की जांच के लिए चेन्नई जाएंगे हफीज

फाइल फोटो

कराची:

सीनियर हरफनमौला मोहम्मद हफीज गेंदबाजी एक्शन की जांच के लिए 25 दिसंबर को आईसीसी के गेंदबाजी सेंटर चेन्नई जा सकते हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नियामक मंडल के एक सदस्य ने कहा कि अभी यह तय नहीं किया गया है कि हफीज अनौपचारिक गेंदबाजी टेस्ट के लिए जाएंगे या आईसीसी का आधिकारिक टेस्ट देंगे।

यदि हफीज आईसीसी का आधिकारिक गेंदबाजी टेस्ट देते हैं और उसमें नाकाम रहते हैं तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से एक साल के लिए प्रतिबंधित हो सकते हैं यानी वह विश्व कप में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

शकील शेख ने कहा, हफीज 25 दिसंबर को चेन्नई जाएंगे, लेकिन अभी यह फैसला नहीं हुआ है कि टेस्ट अनौपचारिक होगा या आधिकारिक। उन्होंने बताया कि हफीज को मंगलवार को अबुधाबी में भारतीय उच्चायोग से वीजा मिलेगा। आईसीसी ने पिछले महीने हफीज को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित कर दिया था।