यह ख़बर 07 जून, 2013 को प्रकाशित हुई थी

कमाई के मामले में नडाल, शारापोवा और बोल्ट को पछाड़ा धोनी ने

खास बातें

  • भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 3.15 करोड़ डॉलर की कमाई से 'फोर्ब्स' पत्रिका की 100 सबसे ज्यादा राशि हासिल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में 16वें स्थान पर हैं।
न्यूयॉर्क:

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 3.15 करोड़ डॉलर की कमाई से 'फोर्ब्स' पत्रिका की 100 सबसे ज्यादा राशि हासिल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में 16वें स्थान पर हैं, जबकि भारतीय मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सूची में 2.2 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ 51वें नंबर पर हैं। सूची में शीर्ष स्थान गोल्फर टाइगर वुड्स का है।

पत्रिका में लिखा गया है कि धोनी ने इस साल 15 पायदान की छलांग लगाई है, क्योंकि वर्ष 2012 की सूची में वह 31वें स्थान पर थे। पत्रिका के अनुसार धोनी ने पिछले साल इनामी राशि और विज्ञापनों से 3.15 करोड़ डॉलर की कमाई की। इस तरह धोनी ने टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक, राफेल नडाल और 'फर्राटा किंग' उसैन बोल्ट को पीछे छोड़ दिया है। सूची में जोकोविक 28वें (2.69 करोड़ डॉलर), नडाल 30वें (2.64 करोड़ डॉलर) और बोल्ट 40वें (2.42 करोड़ डॉलर) स्थान पर हैं।

अमेरिका के 37-वर्षीय गोल्फर वुड्स 7.18 करोड़ डॉलर की कमाई से सूची में शीर्ष पर हैं, जबकि स्विस टेनिस स्टार रोजर फेडरर 7.15 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर हैं। अमेरिका के पेशेवर बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट 6.19 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ सूची में तीसरे नंबर पर हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस साल की सूची में केवल तीन महिला एथलीट शामिल हैं, जिनकी अगुवाई टेनिस की शीर्ष स्टार मारिया शारापोवा कर रही हैं, जो 22वें नंबर पर हैं और उनकी कमाई 2.9 करोड़ डॉलर है। शारापोवा के बाद सेरेना विलियम्स 2.05 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ 68वें, जबकि चीन की ली ना 1.82 करोड़ डॉलर की कमाई करके सूची में 85वें नंबर पर हैं।