कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा-क्रिकेट के लिए खास बाजार है अमेरिका

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा-क्रिकेट के लिए खास बाजार है अमेरिका

कोच अनिल कुंबले के साथ मैदान का मुआयना करते कप्तान एमएस धोनी (फोटो: Twitter)

फोर्ट लाडेरडेल (फ्लोरिडा):

भारत के सीमित ओवरों के क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अमेरिका की सरजमीं पर होने वाले भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि अमेरिका क्रिकेट के लिए 'विशेष' बाजार है और ऐसा कोई कारण नहीं कि यह खेल यहां सफल नहीं हो सके.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच शनिवार को यहां सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में होने वाले पहले टी20 से पूर्व धोनी ने कहा, 'जहां तक सुविधा का सवाल है यह दुनिया में कहीं पर मिलने वाली सुविधा जितनी अच्छी है. हां, स्टेडियम इतना बड़ा नहीं है, लेकिन जहां तक खेलने के स्थान की बात है, तो यह परफेक्ट मैदान है.'

लंबे ब्रेक के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे धोनी का मानना है कि अमेरिका में क्रिकेट खेल और बड़ी संख्या में यहां रहने वाली प्रवासी भारतीयों के लिए हर तरह से जीत की स्थिति है. उन्होंने कहा, 'यह आयोजन के लिए शानदार मैदान है. कुछ अंतरराष्ट्रीय टीमें पहले ही यहां खेल चुकी हैं और यह भी मत भूलिए कि यहां कुछ टी20 लीग हो चुकी हैं. बुनियादी ढांचा अच्छा लगता है. कुल मिलाकर यह बड़ा मौका है. भारतीय क्रिकेट टीम के रूप में पहली बार अमेरिका आया हूं.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com