यह ख़बर 23 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

चौथे टेस्ट के लिए स्टार्क की जगह लियोन ऑस्ट्रेलियाई टीम में

खास बातें

  • ऑफ स्पिनर नाथन लियोन को भारत के खिलाफ अंतिम क्रिकेट टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है।
एडिलेड:

ऑफ स्पिनर नाथन लियोन को भारत के खिलाफ मंगलवार से यहां शुरू हो रहे चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है।

पर्थ में तीसरे टेस्ट के दौरान 12वें खिलाड़ी की भूमिका निभाने वाले लियोन की एडिलेड ओवल टेस्ट के लिए टीम में वापसी की उम्मीद थी क्योंकि यहां की पिच स्पिनरों की मददगार रहती है। पर्थ टेस्ट में भारत को तीन दिन के भीतर हराने वाली आस्ट्रेलियाई टीम में यही एकमात्र बदलाव किया गया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मेजबान टीम सीरीज के पहले तीन टेस्ट जीतकर चार मैचों की सीरीज में 3.0 से आगे चल रही है। लियोन ने अब तक दो मैचों में केवल दो विकेट हासिल किए हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी अक्रमण का दारोमदार रेयान हैरिस, बेन हिलफेंहास और पीटर सिडल पर होगा। हिलफेंहास मौजूदा सीरीज में पहले ही 23 विकेट हासिल कर चुके हैं।