एशिया कप 2016 : कप्‍तान धोनी ने कहा, फाइनल में 'दमदार प्रदर्शन' करना होगा...

एशिया कप 2016 : कप्‍तान धोनी ने कहा, फाइनल में 'दमदार प्रदर्शन' करना होगा...

टीम इंडिया के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)

मीरपुर:

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गुरुवार को कहा कि यदि उन्हें रविवार को होने वाले एशिया कप ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीतना है तो उन्हें रविवार को फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ ‘दमदार प्रदर्शन’ करना होगा।

भारत ने संयुक्त अरब अमीरात को एकतरफा मुकाबले में नौ विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट में अपना विजय अभियान जारी रखा। भारत ने इस साल जो दस मैच खेले हैं उनमें से नौ में जीत दर्ज की है जो कि आईसीसी विश्व टी-20 से पहले अच्छे संकेत हैं। धोनी ने हालांकि कहा कि टीम को अच्छी आदतें बरकरार रखनी होंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘गलत आदतें डालने के लिये केवल 15 मिनट की जरूरत होती है जबकि आपको अच्छी आदतें विकसित करने के लिये पांच से दस मैच खेलने की जरूरत पड़ती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सुधार के लिये हमेशा संभावना बनी रहती है। हमें बड़े मैचों में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हमें फाइनल में फिर से दमदार प्रदर्शन करना होगा। बांग्लादेश अच्छी टीम है और उन्होंने काफी सुधार किया है। यह अच्छा फाइनल होना चाहिए।’’

भारत ने आज अपनी टीम में तीन बदलाव किये तथा आशीष नेहरा, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जगह भुवनेश्वर कुमार, पवन नेगी और हरभजन सिंह को अंतिम एकादश में रखा। धोनी ने से पूछा गया कि उन्होंने बल्लेबाजी लाइन अप में बदलाव क्यों नहीं किया, उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक बार में कुछ खिलाड़ियों को उपरी क्रम में भेज सकता हूं। प्रत्येक को बल्लेबाजी का पर्याप्त मौका मिला है। बल्लेबाजी क्रम में केवल रहाणे को ही बाहर रखा गया। अमूमन हमारा बल्लेबाजी क्रम यही होता है। हमें लगा कि अब तक जो गेंदबाज नहीं खेले हैं उन्हें मौका देना महत्वपूर्ण है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज खेलने वाले खिलाड़ियों के लिये यह जरूरी है वे चयनकर्ताओं और कप्तान पर दबाव बनाये रखें।’’ रोहित शर्मा को उनकी 39 रन की पारी के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा, ‘‘विकेट चुनौतीपूर्ण था, आसान नहीं। मुझे खुशी है कि हमने इस तरह का प्रदर्शन किया। शुरू में आपको परिस्थितियों को परखना होता है। एक बार इससे वाकिफ होने के बाद आप अपने शॉट खेल सकते हो। शॉट का चयन महत्वपूर्ण होता है।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)