यह ख़बर 11 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

क्रिकेट के जरिये भारत से रिश्ते सुधारना चाहता है न्यूजीलैंड

ने पी तॉ:

न्यूजीलैंड ने कहा है कि वह अगले साल ऑस्ट्रेलिया के साथ क्रिकेट विश्व कप की संयुक्त मेजबानी करते हुए भारत के साथ जन संपर्क और व्यापार को बढ़ाना चाहता है।

आसियान बैठक से इतर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ बैठक में न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री मरे मैककुली ने कहा कि उनका देश क्रिकेट के संपर्कों का इस्तेमाल करते हुए भारत के साथ रिश्ते को मजबूत करना चाहता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा, न्यूजीलैंड के विदेशमंत्री का सुझाव था कि क्रिकेट दोनों देशों के बीच सेतु का काम कर सकता है। सुषमा ने चीन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, वियतनाम और इंडोनेशिया सहित सात देशों के विदेश मंत्रियों के साथ मुलाकात की थी।