यह ख़बर 16 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

बीसीसीआई के काम में पारदर्शिता की जरूरत : माकन

खास बातें

  • खेलमंत्री अजय माकन ने कहा है कि बीसीसीआई के काम में पारदर्शिता की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई अकेली खेल संस्था है जो खेल मंत्रालय के तहत रजिस्टर्ड नहीं है।
नई दिल्ली:

खेलमंत्री अजय माकन ने कहा है कि बीसीसीआई के काम में पारदर्शिता की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई अकेली खेल संस्था है जो खेल मंत्रालय के तहत रजिस्टर्ड नहीं है।

माकन के मुताबिक वक्त आ गया है जब बीसीसीआई को सूचना के अधिकार के तहत लाया जाए और ये संस्था किसी कंपनी की तरह नहीं बल्कि खेल की संस्था की तरह काम करे। अजय माकन ने यह भी कहा कि नेताओं को बीसीसीआई के कामकाज से दूर रहना चाहिए। यही नहीं माकन ने बीसीसीआई को आईपीएल से दूर रहने का भी सुझाव दे दिया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसके अलावा खेल मंत्री अजय माकन ने कहा कि देश के तमाम स्कूलों को सरकार से प्राप्त जमीन के एवज में खेल के मैदान स्थानीय लोगों के लिए खोलना चाहिए। दिल्ली में ऐसा आदेश देने के बाद उन्होंने राज्यों को भी इस संबंध में चिट्ठी लिखी थी। उनका कहना है कि कुछ राज्यों ने इस सुझाव पर अमल करने की बात भी कही है।