यह ख़बर 28 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

आईपीएल-5 : रातभर चला केकेआर की जीत का जश्न

खास बातें

  • इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स टीम (केकेआर) की जीत की पार्टी सह मालिक शाहरुख खान की अगुवाई में खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के बीच रविवार देर रात से शुरू होकर सोमवार सुबह तड़के तक चलती रही।
कोलकाता:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स टीम (केकेआर) की जीत की पार्टी सह मालिक शाहरुख खान की अगुवाई में खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के बीच रविवार देर रात से शुरू होकर सोमवार सुबह तड़के तक चलती रही।

केकेआर के हरफनमौला खिलाड़ी लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कहा, "शाहरुख स्वयं न तो सोए और न ही सोने दिए।"

केकेआर के खिलाड़ियों ने चेपक मैदान पर ड्वेन ब्रावो की गेंद पर मनोज तिवारी के चौका जड़ने के साथ जश्न मनाना शुरू कर दिया था। केकेआर ने आईपीएल के पांचवें संस्करण के फाइनल मुकाबले में पिछले दो बार की चैम्पियन सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हराकर पहली बार इस टूर्नामेंट पर कब्जा किया।

जीत के बाद शाहरुख मैदान में आए और उन्होंने "छम्मक छल्लो" गाने पर ठुमके लगाए। उनके साथ उनकी पत्नी गौरी खान भी थीं।
शाहरुख ने 90 मिनट मैदान में बिताया। इसके बाद वह टीम के ड्रेसिंगरूम में गए और वहां भी पार्टी शुरू कर दी।

शुक्ला के मुताबिक, "मैं पूरी रात नहीं सो सका। निश्चित तौर पर, मैं भी सोना नहीं चाहता था।"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

"हमने ड्रेसिंग रूम में अच्छी पार्टी की और फिर होटल में। सभी जीत की खूमारी में डूबे हुए थे। सभी की कमीज खुशी में फाड़ डाली गई थी। खिलाड़ियों ने एक-दूसरे पर पानी की तरह शैंपेन की बोतलें बहाई।"