यह ख़बर 28 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हरा श्रृंखला जीती

खास बातें

  • इंग्लैंड ने ट्रेंट ब्रिज पर दूसरे टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हराकर तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।
नाटिंघम:

इंग्लैंड ने ट्रेंट ब्रिज पर दूसरे टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हराकर तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

इंग्लैंड को जीत के लिए 108 रन का लक्ष्य मिला और उसने 30.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाकर एक दिन पहले ही यह मैच अपनी झोली में डाल लिया।

पहली पारी में 141 रन की पारी खेलने वाले कप्तान एंड्रयू स्ट्रास ने 45 रन, एलिस्टेयर कुक ने नाबाद 43 और जोनाथन ट्राट ने नाबाद 17 रन बनाए।

इंग्लैंड ने लार्ड्स में पहले टेस्ट में पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। अब तीसरा टेस्ट सात जून से बर्मिंघम में शुरू होगा।

इससे पहले मालरेन सैमुअल्स ने नाबाद 76 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड की जीत का इंतजार बढ़ा दिया था, जिन्होंने पहली पारी में 117 रन बनाए थे।

वेस्टइंडीज टीम इंग्लैंड के खिलाफ 16 टेस्ट में 14 मैच गंवा चुकी है जिसमें दो मैच ड्रा रहे हैं।

लंच के बाद वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में 165 रन पर सिमट गई।

टिम ब्रेसनन ने 17 ओवर में 37 रन देकर चार विकेट हासिल किए और यह 141 रन पर आठ विकेट से उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट प्रदर्शन है। जेम्स एंडरसन ने दूसरी पारी में चार विकेट झटके।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वेस्टइंडीज ने छह विकेट पर 61 रन से खेलना शुरू किया था और सैमुअल्स की मदद से यह स्कोर बना सकी। सैमुअल्स ने 13 रन से खेलना शुरू किया था।