यह ख़बर 02 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

बोपारा और बेल ने दिलाई इंग्लैंड को आसान जीत

खास बातें

  • रवि बोपारा और इयान बेल के अर्द्धशतकों की मदद से इंग्लैंड ने दूसरे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली।
लंदन:

रवि बोपारा और इयान बेल के अर्द्धशतकों की मदद से इंग्लैंड ने दूसरे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली।

बोपारा ने 82 जबकि बेल ने 75 रन की पारी खेली जिससे इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के 252 रन के लक्ष्य को चार विकेट खोकर 26 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

बोपारा और बेल ने तीसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी भी की। बोपारा ने इओइन मोर्गन (नाबाद 43) के साथ भी सिर्फ 12.1 ओवर में 79 रन जोड़े जिससे मेजबान टीम आसानी से लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 251 रन बनाए।

बोपारा ने रन आउट होने से पहले 85 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके मारे जबकि बेल ने 113 गेंद में छह चौके और एक छक्का मारा।

इंग्लैंड अगर पांच मैचों की श्रृंखला में 5-0 से क्वीनस्वीप करने में सफल रहता है तो वह आईसीसी एकदिवसीय टीम रैंकिंग में शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया की जगह ले लेगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

श्रृंखला का तीसरा मैच बुधवार को बर्मिंघम में खेला जाएगा।