यह ख़बर 19 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

होवार्ट में वॉ के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे पोंटिंग!

खास बातें

  • यदि पोंटिंग नवम्बर में दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन टेस्ट मैचों की शृंखला खेलते हैं तो वह श्रीलंका के खिलाफ अगली शृंखला के पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
सिडनी:

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी टेस्ट बल्लेबाज रिकी पोंटिंग आगामी गर्मियों में होबार्ट में अपने घरेलू दर्शकों के सामने पूर्व कप्तान स्टीव वॉ के सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने के विश्व रिकार्ड की बराबरी कर सकते हैं।

यदि पोंटिंग नवम्बर में दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन टेस्ट मैचों की शृंखला खेलते हैं तो वह श्रीलंका के खिलाफ अगली शृंखला
के पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

पोंटिंग अब तक 165 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और वह 52.75 की औसत से 13,346 रन बना चुके हैं जिनमें 41 शतक और 62 अर्धशतक शामिल है। वह वॉ (168 टेस्ट) से तीन टेस्ट पीछे हैं।

शृंखला का पहला मुकाबला गाबा के मैदान पर नौ नवम्बर से खेला जाएगा।  सूत्रों के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका 50 वर्ष बाद गाबा के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेलेगा।

शृंखला का पहला टेस्ट मैच नौ नवम्बर से गाबा क्रिकेट मैदान पर जबकि दूसरा टेस्ट 22 से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। शृंखला
का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 30 दिसम्बर से वाका में खेला जाएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस शृंखला के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका से तीन टेस्ट मैचों की शृंखला खेलेगी। इस शृंखला का पहला मैच 14 दिसम्बर से होबार्ट में खेला जाएगा, जो पोंटिंग का घरेलू मैदान है।