यह ख़बर 30 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

तेज गेंदबाजों को कपिल देव से ट्रेनिंग दिलाना चाहता है बंगाल क्रिकेट संघ

खास बातें

  • बंगाल क्रिकेट संघ के हाल ही में हुए चुनावों में भारी मतों से जीतकर अध्यक्ष पद पर पहुंचे जगमोहन डालमिया ने कहा है कि वह चाहते हैं कि कपिल देव बंगाल के तेज गेंदबाजों को ट्रेनिंग दें।
कोलकाता:

टीम इंडिया को वर्ष 1983 में पहली बार क्रिकेट वर्ल्डकप जिताने वाले कप्तान कपिल देव की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से सुलह हो जाने के बाद अब बंगाल क्रिकेट संघ ने अपने गेंदबाजों को ट्रेनिंग दिलवाने के लिए उनकी सेवाएं लेने का मन बना लिया है।

बंगाल क्रिकेट संघ के हाल ही में हुए चुनावों में भारी मतों से जीतकर अध्यक्ष पद पर पहुंचे जगमोहन डालमिया ने कहा है कि वह चाहते हैं कि कपिल देव बंगाल के तेज गेंदबाजों को ट्रेनिंग दें।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

डालमिया ने बताया कि उन्होंने विश्व के सर्वकालिक बेहतरीन ऑल-राउंडरों में गिने जाने वाले कपिल देव से इस सिलसिले में बात भी की है, और इस बारे में जल्द ही कोई फैसला ले लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि विद्रोही लीग आईसीएल से जुड़े रहने तक किसी को भी कपिल की याद नहीं आई थी, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान की बीसीसीआई से सुलह हो जाने के बाद राज्य का क्रिकेट संघ उनकी सेवाएं लेने के लिए आगे आ रहा है।