शमी बोले, धोनी और विराट के बीच कोई मतभेद नहीं

शमी बोले, धोनी और विराट के बीच कोई मतभेद नहीं

फाइल फोटो

बेंगलुरु:

भारतीय ड्रेसिंग रूम में सब कुछ सही होने पर जोर देते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि टेस्ट कप्तान विराट कोहली और वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बीच मतभेद की खबरें गलत हैं।

शमी ने कहा, 'इन चीजों में कोई सच्चाई नहीं है कि टीम में विभाजन है और टीम प्रदर्शन नहीं कर रही। मैंने विराट और माही भाई सहित उन सभी के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया है। मैंने कभी इस तरह (कि उनके बीच मतभेद हैं) की चीज महसूस नहीं की। अगर मीडिया कोई मुद्दा बना रहा है तो यह गलत है।'

यह चोटिल तेज गेंदबाज यहां राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस ट्रेनिंग से गुजर रहा है। बाएं घुटने में दर्द और चोट के कारण शमी विश्व कप के बाद से क्रिकेट से दूर हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

शमी ने साथ ही मीडिया से आग्रह किया कि वे कोहली और धोनी के बीच फूट और मतभेद की 'आधारहीन' खबरों को तवज्जो नहीं दे। उन्होंने कहा कि इसकी जगह टीम और खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में लिखा जाए। उन्होंने कहा, 'मैं मीडिया से आग्रह करता हूं कि इन आधारहीन खबरों को सुर्खियां नहीं बनाएं। यह सिर्फ टीम को विभाजित करता है और टीम तथा खिलाड़ियों का प्रदर्शन प्रभावित होता है।'