हम किसी से कम नहीं: मार्की नहीं पर करोड़ों में बिके...

हम किसी से कम नहीं: मार्की नहीं पर करोड़ों में बिके...

नई दिल्ली:

आईपीएल-9 की बोली में मार्की प्लेयर्स के अलावा भी कई खिलाड़ियों का जलवा दिखा। क्रिस मौरिस, मोहित शर्मा और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों का महंगे में बिके। यानी फ्रेंचाइज़ी टीमों ने खिलाड़ियों की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए उन पर पैसे खर्च किए।

बेंगलुरु में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में मार्की प्लेयर पर लगी बोली के बाद दक्षिण अफ़्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मौरिस का नाम आया तो सबसे बड़ी हैरानी हुई। सिर्फ़ 50 लाख की बेस प्राइस वाले क्रिस मौरिस आख़िरकार 7 करोड़ रुपये में बिके।
 

  • क्रिस मॉरिस (दक्षिण अफ़्रीका)
  • बेस प्राइस: 50 लाख रुपये
  • डेल्ही डेयरडेविल्स: 7 करोड़ रुपये
28 साल के क्रिस मॉरिस के नाम 98 टी 20 मैचों में 21.28 के औसत और 153.60 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हैं। इसके अलावा इस तेज़ मध्यम गेंदबाज़ के नाम इस गेंदबाज़ ने 98 मैचों में 7.53 की इकॉनमी के साथ 123 विकेट हासिल किए हैं।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अब तक चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाज़ी में अहम भूमिका निभाने वाले मोहित शर्मा को पंजाब सुपर किंग्स ने इस बार साढ़े 6 करोड़ रुपये की रकम में खरीदा है। 2014 की नीलामी में मोहित को 2 करोड़ रुपये की रकम मिली थी।
 

  • मोहित शर्मा (टीम इंडिया)
  • बेस प्राइस: 1.5 करोड़ रुपये
  • किंग्स XI पंजाब: 6.5 करोड़ रुपये
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श को पुणे की टीम ने 4.8 करोड़ रुपये में खरीदकर एक बड़ा दांव लगाया। पुणे के कप्तान कप्तान एमएस धोनी के लिए मिचेल मार्श के लिए बड़ा हथियार साबित हो सकते हैं।
 
  • मिचेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया)
  • बेस प्राइस: 2 करोड़ रुपये
  • पुणे सुपर जाएंट्स: 4.8 करोड़ रुपये
डेल्ही डेयरडेविल्स ने केरल के संजू सैमसन को 4.2 करोड़ रुपये में खरीदकर सबको हैरान कर दिया। केरल के 21 साल के संजू सैमसन बेहद प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज़ माने जाते हैं।
 
  • संजू सैमसन (टीम इंडिया)
  • बेस प्राइस: 2 करोड़ रुपये
  • डेल्ही डेयरडेविल्स: 4.2 करोड़ रुपये
विंडीज़ के ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट को इस बोली में बहुत बड़ा फ़ायदा हुआ। सिर्फ़ 30 लाख की बेस प्राइस वाले कार्लोस
ने डेल्ही डेयरडेविल्स मे 4.2 करोड़ में खरीद लिया।
 
  • कार्लोस ब्रेथवेट (वेस्ट इंडीज़)
  • बेस प्राइस: 30 लाख रुपये
  • डेल्ही डेयरडेविल्स: 4.2 करोड़ रुपये
इंग्लैंड के शानदार बल्लेबाज़ जॉस बटलर को मुंबई ने 3.8 करोड़ में खरीदकर एक बड़ा नाम अपनी टीम में कर लिया।
  • जॉस बटलर:
  • बेस प्राइस: 1।5 करोड़ रुपये
  • मुंबई इंडियंस: 3।8 करोड़ रुपये
गेंदबाज़ प्रवीण कुमार के लिए भी ये आईपीएल सौगात लेकर आया। 50 लाख की बेस प्राइस वाले प्रवीण कुमार
को गुजरात लायन्स ने साढ़े तीन करोड़ रुपये में खरीदा। कप्तान सुरेश रैना के लिए प्रवीण बड़ा हथियार साबित हो
सकते हैं।
 
  • प्रवीण कुमार (टीम इंडिया)
  • बेस प्राइस: 50 लाख रुपये
  • गुजरात लायन्स: 3.5 करोड़ रुपये
जयदेव उनदट और ऑस्ट्रेलिया में प्रभावित करने वाले गेंदबाज़ बरिन्दर सरां को भी इस नीलामी में फ़ायदा होता नज़र आया। उनदकट 1.6 करोड़ रुपये में और बरिन्दर सरां को 1।2 करोड़ रुपये की रकम हासिल हुई।
 
  • जयदेव उनदकट (टीम इंडिया)
  • बेस प्राइसछ 30 लाख रुपये
  • कोलकाता नाइटराइडर्स: 1.6 करोड़ रुपये
 
  • बरिन्दर सरां (टीम इंडिया)
  • बेस प्राइस: 50 लाख रुपये
  • सनराइज़र्स हैदराबाद: 1.2 करोड़ रुपये