यह ख़बर 06 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

ब्रिटेन में राजनीतिक शरण नहीं लेना चाहता : आसिफ

खास बातें

  • स्पॉट फिक्सिंग मामले में जेल काट चुके पाकिस्तान के कलंकित तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है कि वह ब्रिटेन में राजनीतिक शरण लेना चाहते हैं।
कराची:

स्पॉट फिक्सिंग मामले में जेल काट चुके पाकिस्तान के कलंकित तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है कि वह ब्रिटेन में राजनीतिक शरण लेना चाहते हैं।

आसिफ ने ‘जियो न्यूज’ से कहा, ‘‘मैं खुद को फिट रखने के लिये कड़ी मेहनत कर रहा हूं। इसके अलावा स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में मेरे अभियोजन के खिलाफ अपील दायर करने की भी तैयारी कर रहा हूं।’’ आसिफ को 12 महीने की जेल के बाद पिछले महीने कैंटरबरी की जेल से रिहा किया गया था। वह तभी से लंदन में है और अपील दायर करने में अपने वकीलों की मदद कर रहे हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उसने कहा कि वह इस मामले से अपना नाम पाक साफ निकालना चाहता है। उसने कहा, ‘‘ब्रिटेन में राजनीतिक शरण लेने का सवाल ही नहीं उठता। पाकिस्तान से भागने वाले शरण तलाशते हैं। मैं जल्दी से जल्दी पाकिस्तान लौटना चाहता हूं और देश के लिये खेलना चाहता हूं।’’