यह ख़बर 01 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

रेलवे के तेज गेंदबाज करण ठाकुर ने 10 विकेट लेकर बनाया रिकॉर्ड

नई दिल्ली:

रेलवे के तेज गेंदबाज करण ठाकुर सीके नायडू ट्रॉफी (बीसीसीआई अंडर-25 टूर्नामेंट) में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ वड़ोदरा के रिलायंस स्टेडियम में यह कारनामा किया।

रेलवे अंडर-25 की तरफ से खेल रहे दिल्ली के 23-वर्षीय गेंदबाज ठाकुर ने 28.5 ओवर में पांच मेनर करके 77 रन दिए और 10 विकेट लिए। उनके इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण 10 रन से हार गई।

ठाकुर नियमित रूप से एमआरएफ पेस अकादमी में ट्रेनिंग लेते हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा के साथ भी कुछ समय बिताया है।

उन्होंने वड़ोदरा से पीटीआई से कहा, मैं भाग्यशाली हूं कि अकादमी में दो अवसरों पर मुझे मैकग्रा सर से बात करने का मौका मिला। उन्होंने मुझे कुछ उपयोगी गुर सिखाए। मेरा मजबूत पक्ष आउटस्विंगर है। मुझे अपनी उपलब्धि पर गर्व है, लेकिन यदि मेरे लिए यादगार रहे दिन में रेलवे जीत जाती, तो मैं अधिक खुश होता।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com