पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान हनीफ मोहम्मद की हालत नाजुक

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान हनीफ मोहम्मद की हालत नाजुक

सचिन तेंदुलकर के साथ हनीफ मोहम्मद का फाइल फोटो

खास बातें

  • फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे हैं
  • इस समय वेंटिलेंटर और आईसीयू में हैं
  • हनीफ 1954-55 में भारत आने वाली पहली पाक टीम के सदस्य थे
कराची:

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हनीफ मोहम्मद की हालत नाजुक है। उन्हें यहां के आगा खान अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनके बेटे और टेस्ट खिलाड़ी शोएब मोहम्मद ने कहा कि उनके पिता की हालत रविवार से बिगड़ गई है। हनीफ को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद पिछले महीने के आखिर में अस्पताल में भर्ती किया गया था।

शोएब ने कहा, ''वह इस समय वेंटिलेटर पर हैं और आईसीयू में है।'' उन्होंने कहा, ''फेफड़े के कैंसर के कारण उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है।''

अपने बल्लेबाजी कौशल के कारण लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर 81 साल के हनीफ को 2013 में यह बीमारी हुई थी और वह ऑपरेशन एवं इलाज के लिए लंदन गए थे। वह ठीक होकर लौटे थे। लेकिन शोएब ने कहा कि समय के साथ कैंसर फैल गया।

हनीफ 1954-55 में भारत का दौरा करने वाली पहली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के सदस्य थे और देश के लिए उन्होंने 55 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने 1957-58 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 337 रनों की यादगार पारी खेली थी।

 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com