यह ख़बर 16 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

पाकिस्तान ने इरफान को वनडे और टी20 तक सीमित किया

कराची:

पाकिस्तानी टीम प्रबंधन ने अगले साल होने वाले विश्व कप में टीम के हित को देखते हुए फैसला किया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान को वनडे और टी20 मैचों तक ही सीमित रखा जाएगा।

इरफान को चोटिल होने की आंशका के चलते किसी भी रमजान टूर्नामेंट में भाग लेने से रोक दिया गया था। कोच वकार यूनिस ने फिटनेस पर ध्यान लगाने के लिए उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में वापस बुला लिया।

इरफान के करीबी सूत्र ने कहा, वकार खुद एक तेज गेंदबाज थे, उन्होंने इरफान को साफ कर दिया कि उसे सितंबर में शुरू होने वाले अगले सत्र तक एनसीए में सिर्फ अपनी फिटनेस और ट्रेनिंग पर ध्यान लगाना चाहिए। इरफान ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान प्रबंधन ने कहा है कि वह भविष्य में केवल वनडे और टी20 मैच में खेलेंगे तथा एक उचित कार्यक्रम के अनुसार तैयारी करेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, मुझे सूचित किया गया है कि मैं अक्तूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू शृंखला के लिए पाकिस्तानी टीम में वापसी करूंगा और इससे पहले मुझे अपनी फिटनेस पर ध्यान लगाकर ट्रेनिंग करनी होगी।

अन्य खबरें