सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली से हो सकती है 'ब्लैक पर्ल' की मुलाकात

सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली से हो सकती है 'ब्लैक पर्ल' की मुलाकात

पेले (फाइल फोटो- सौजन्य : AFP)

कोलकाता:

महान फुटबॉलर पेले अक्टूबर में अपने भारत दौरे के समय तीन दिन कोलकाता में बिताएंगे। इस दौरान उनके महान भारतीय क्रिकेटरों सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली से मिलने की उम्मीद है।

पेले कोलकाता में 38 साल बाद एक बार फिर कदम रखेंगे। पिछले कुछ समय में डिएगो मैराडोना और लियोनल मेस्सी जैसे स्टार कोलकाता का दौरा कर चुके हैं।

पेले 13 अक्टूबर को आईएसएल चैम्पियन एटलेटिको डि कोलकाता के केरल ब्लास्टर्स एफसी के खिलाफ होने वाले इंडियन सुपर लीग मैच को देखेंगे और एनएसएचएम नालेज कैंपस में सौरव गांगुली के साथ चर्चा करेंगे।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पेले पश्चिम बंगाल राहत कोष के लिए पैसे जुटाने के इरादे से नीलामी में भी हिस्सा लेंगे।

ब्राजील के महान खिलाड़ी पेले इस दौरान नई दिल्ली में विशेष दूत के रूप में सुब्रतो कप-2015 के फाइनल में भी मौजूद रहेंगे।

पेले युवा भारती क्रीड़ांगन में एटीके और केरल ब्लास्टर्स के बीच मुकाबले के गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे। इस दौरान उनके इन दोनों फ्रेंचाइजी के सहमालिक क्रमश: गांगुली और तेंदुलकर से मिलने की संभावना भी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विज्ञप्ति के अनुसार पेले मल्टीकॉन ग्रुप की ओर से कोलकाता आएंगे और इसके बाद भारतीय वायुसेना की ओर से पहली बार नई दिल्ली जाएंगे।