ऑस्‍ट्रेलिया में सीरीज जीत का 'नशा' उतरा, 101 रन टीम इंडिया का तीसरा न्‍यूनतम स्‍कोर

ऑस्‍ट्रेलिया में सीरीज जीत का 'नशा' उतरा, 101 रन टीम इंडिया का तीसरा न्‍यूनतम स्‍कोर

फाइल फोटो

नई दिल्‍ली:

ऑस्‍ट्रेलिया में धमाकेदार प्रदर्शन के साथ 3-0 के प्रभावी अंतर से टी-20 सीरीज जीतकर लौटी टीम इंडिया का पहले ही मैच में ऐसा हश्र होगा, किसी ने कल्‍पना भी नहीं की होगी। ऑस्‍ट्रेलिया की तुलना में कमजोर मानी जा रही श्रीलंकाई टीम के खिलाफ पहले ही ओवर से विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह 18.5 ओवर्स में टीम के 101 रन पर ढेर होने के साथ ही खत्‍म हुआ। रोहित शर्मा, अजिंक्‍य रहाणे, शिखर धवन, युवराज सिंह, सुरेश रैना और कप्‍तान धोनी जैसे तमाम बड़े सितारों में मानो पैवेलियन लौटने की होड़ मची थी।

ऐसा लगा कि ऑस्‍ट्रेलिया में सीरीज जीत का 'नशा' अब तक उतरा नहीं है। वह तो भला हो निचले क्रम के बल्‍लेबाज रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 31) का, जिन्‍होंने विकेटों की पतझड़ के बीच एक छोर से संघर्ष जारी रखा और टीम को टी-20 के न्‍यूनतम स्‍कोर के पार पहुंचाया।

पठान ने बनाए थे सर्वाधिक 26 रन
भारतीय टीम इससे पहले टी-20 में दो बार 100 रन से पहले ही आउट हो चुकी है। फरवरी 2008 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में उसकी बल्‍लेबाजी नाकाम रही थी और इरफान पठान के 26 रन के बावजूद टीम इंडिया के कदम 17.3 ओवर में 74 रन पर जाकर रुक गए थे। खास बात यह रही थी कि इस दौरान पठान को छोड़कर कोई बल्‍लेबाज दोहरी रनसंख्‍या तक भी नहीं पहुंच पाया था। ऑस्‍ट्रेलिया ने इस मैच को बेहद आसानी से 9 विकेट से जीता था।

दो बल्‍लेबाजों के 22-22, दो ने बनाए थे 11-11 रन
कुछ ऐसी ही कहानी अक्‍टूबर 2015 में  दोहराई गई थी। कटक में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में बल्‍लेबाजी के नाम पर रोहित शर्मा और सुरेश रैना के 22-22 रन ही उल्‍लेखनीय रहे थे। इस मैच में जहां इन दो बल्‍लेबाजों ने 22-22 रन बनाए थे, वहीं दो बल्‍लेबाजों (शिखर धवन और आर. अश्विन) के नाम पर 11-11 रन दर्ज थे। मजे की बात है कि इस मैच में अतिरिक्‍त रन संख्‍या भी 11 ही थी। इस मैच में भी टीम इंडिया 20 ओवर के पहले ही  (17.2 ओवर में 92 रन) आउट हो गई थी। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्‍य को 17.1 ओवर में केवल चार विकेट खोकर ही पा लिया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

टीम इंडिया के पांच न्‍यूनतम टी-20 स्‍कोर :
 

 स्‍कोर      ओवर विपक्षी टीम  स्‍थान और वर्ष नतीजा
   74 17.3      ऑस्‍ट्रेलिया       मेलबर्न, 2008  भारत 9 विकेट से हारा
   92 17.2      द. अफ्रीका     कटक, 2015    भारत 6 विकेट से हारा
 101     18.5     श्रीलंका        पुणे, 2016        भारत पांच विकेट से हारा
 118/8  20.0    द.अफ्रीका       नॉटिंघम, 2009    भारत 12 रन से हारा
 120/9 20.0       इंग्‍लैंड          कोलकाता, 2011 भारत 6 विकेट से हारा