चेन्नई में बाढ़ : क्रिकेटर अश्विन और मुरली विजय करेंगे पीड़ितों की मदद

चेन्नई में बाढ़ : क्रिकेटर अश्विन और मुरली विजय करेंगे पीड़ितों की मदद

मुरली विजय और अश्विन चेन्नई बाढ़ पीड़ितों की मदद करेंगे (सौजन्य : AFP)

नई दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया की सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाने वाले स्टार ऑफ अश्विन अब मानवीय मदद के लिए आगे आए हैं। दरअसल रविचंद्रन अश्विन और ओपनर मुरली विजय ने चेन्नई बाढ़ पीड़ितों की मदद का भरोसा दिलाया है। इन दोनों का परिवार भी चेन्नई में आई भयंकर बाढ़ से प्रभावित हुआ है। दोनों क्रिकेटरों ने इस त्रासदी में जान गंवाने वालों के लिए दुख व्यक्त किया है और कहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद वे प्रभावितों की मदद का प्रयास करेंगे।

अश्विन और विजय इन दिनों दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ हफ्तों से लगातार हो रही बारिश से चेन्नई में बाढ़ के कारण 300 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

अश्विन ने ट्वीट करके कहा, 'मुझे दुख है कि मैं उस स्थान से काफी दूर हूं, जहां के लिए मैं बेहद चिंतित हूं। मेरे पास उन हीरोज की प्रशंसा के लिए शब्द नहीं हैं, जो पानी भरी सड़कों में लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं।'


उन्होंने बढ़ती कीमतों पर चिंता जाहिर करते हुए भी एक ट्वीट किया-
 
‘बीसीसीआई.टीवी’ पर संदेश में अश्विन ने कहा, ‘‘शहर ने ऐसी त्रासदी के समय जो जज्बा दिखाया उस पर मुझे काफी गर्व है। मुझे लगता है कि लोगों ने शानदार जज्बा दिखाया और मैं अपने कुछ मित्रों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिसमें अभिनेता सिद्धार्थ और आरजे बालाजी भी शामिल हैं। वे लोगों की मदद के लिए सड़कों पर उतरे और चेन्नई का जज्बा देखने को मिला। इस त्रासदी में जिन परिवारों ने अपने परिजनों को खोया उनके प्रति मेरी संवेदना है। सीरीज खत्म होने के बाद निश्चित तौर पर मैं इन लोगों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने की कोशिश करूंगा।’’
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मुरली विजय ने भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए फेसबुक पोस्ट में वॉलिंटियर्स की लिस्ट दी है-

Dear All, please find a list of Volunteers in various parts of the city who are willing to do any kind of relief work,...

Posted by Murali Vijay ( Monk ) on Thursday, December 3, 2015
(इनपुट भाषा से भी)