भारत के साथ कभी भी कहीं भी खेलने को तैयार : शाहिद आफ़रीदी

भारत के साथ कभी भी कहीं भी खेलने को तैयार : शाहिद आफ़रीदी

शाहिद आफरीदी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

पाकिस्तान के टी-20 कप्तान शाहिद आफ़रीदी ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज़ को दोबारा शुरू करने की वकालत की है। आफ़रीदी ने कहा कि राजनीति से अलग रखकर दोनों देशों के बीच सीरीज़ का आयोजन होना चाहिए।
 
बूम-बूम आफ़रीदी के नाम से मशहूर ऑल-राउंडर ने कहा, ''दोनों देशों के बीच क्रिकेट खेला जाना चाहिए ताकि खिलाड़ियों के बीच तालमेल बढ़ सके। कभी भी कहीं भी सीरीज़ खेली जा सकती है, शो मस्ट गो ऑन।''

मुंबई हमले के बाद से पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध ख़त्म
भारत ने मुंबई हमले के बाद से पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध ख़त्म कर दिए थे, लेकिन 2012 में एक छोटी सीरीज़ के लिए पाकिस्तान की टीम भारत आई थी। आफ़रीदी, भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए कई सीरीज़ का हिस्सा रह चुके हैं। ऐसे में वो भारत के साथ सीरीज़ खेलने को लेकर उत्साहित भी हैं।

क्रिकेट को राजनीति से अलग रखना चाहिए
आफ़रीदी ने कहा कि क्रिकेट से दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहतर होंगे क्योंकि दोनों देश के लोग भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट देखना चाहते हैं। आफ़रीदी ने क्रिकेट को राजनीति से अलग कर के देखने की भी बात कही।उन्होंने कहा, ''क्रिकेट को राजनीति से अलग रखना चाहिए और दोनों टीमों को खेलने के लिए तैयार होना चाहिए।''

2009 में हुए श्रीलंकाई टीम पर आतंकवादी हमले के बाद किसी भी अंतरराष्ट्रीय टीम ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था। इस साल ज़िंबाब्वे की टीम ने पाकिस्तान का दौरा कर सुरक्षा के इंतज़ामों पर मुहर लगा दिया।

पाकिस्तान में खेलने की गुज़ारिश की
आफ़रीदी ने भारतीय टीम से भी पाकिस्तान में खेलने की गुज़ारिश की है। पाकिस्तान के लिए 398 वनडे मैच खेल चुके आफ़रीदी ने कहा, ''अगर भारतीय टीम पाकिस्तान में खेलती है तो इससे ज़्यादा ख़ुशी की क्या बात हो सकती है। भारत को मुश्किल समय में मदद करने के लिए पाकिस्तान में खेलकर पाकिस्तान को समर्थन देना चाहिए।''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वनडे में आठ हज़ार से ज़्यादा रन बनाने वाले आफ़रीदी ने दोनों देशों के ख़राब रिश्ते पर कहा कि उन्होंने इससे भी ख़राब हालात देखे हैं। आफ़रीदी ने कहा, ''1999 में चरमपंथियों की धमकियों के बावजूद पाकिस्तान की टीम ने भारत का दौरा किया था और चरमपंथियों की ने पिच भी खोद डाला था। हमे भारत में खेलने में कोई परेशानी नहीं है। ये टीम पर निर्भर करता है कि वो जबाव को कैसे झेलते हैं। हमे भारत में फ़ैन्स से काफ़ी प्यार मिला है और वो हमें खेलते देखना चाहते है।'' इस बीच भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट बोर्ड ने अपनी-अपनी सरकार से सीरीज़ खेलने की इजाज़त मांगी है।