यह ख़बर 08 अक्टूबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

टी20 में भारत के नए ‘सिक्सर किंग’ बने रोहित शर्मा

रोहित शर्मा का फाइल फोटो

खास बातें

  • मुंबई इंडियन्स को इस साल आईपीएल और चैंपियन्स लीग का खिताब दिलाने वाले युवा बल्लेबाज रोहित शर्मा क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में ट्वेंटी-20 में भारत के नए ‘सिक्सर किंग’ भी बन गए हैं।
नई दिल्ली:

मुंबई इंडियन्स को इस साल आईपीएल और चैंपियन्स लीग का खिताब दिलाने वाले युवा बल्लेबाज रोहित शर्मा क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में ट्वेंटी-20 में भारत के नए ‘सिक्सर किंग’ भी बन गए हैं। रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच फिरोजशाह कोटला में खेले गए फाइनल मैच के दौरान टी20 में न सिर्फ 4000 रन पूरे किए, बल्कि वह भारत की तरफ से इस प्रारूप में सबसे अधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गए।

रोहित के नाम पर अब टी20 में 170 छक्के दर्ज हैं और वह सुरेश रैना को छोड़कर भारतीय बल्लेबाजों में शीर्ष पर काबिज हो गए हैं। मुंबई के इस बल्लेबाज ने भारत की तरफ से टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 20 जबकि अन्य तरह के टी-20 मैचों में 150 छक्के जड़े हैं। रोहित ने कुल 164 मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम पर 4015 रन दर्ज हैं।

रैना ने भारत की तरफ से सर्वाधिक 4125 रन बनाए हैं, लेकिन छक्कों के मामले में वह रोहित से पीछे छूट गए हैं। रैना के नाम पर 157 मैचों में 168 छक्के दर्ज हैं। भारत के ये दोनों बल्लेबाज हालांकि क्रिस गेल के विश्व रिकार्ड से अभी मीलों पीछे हैं। वेस्टइंडीज के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने केवल 156 मैचों में 411 छक्के लगाए हैं। गेल के बाद उनके हमवतन कीरेन पोलार्ड (288 छक्के), ऑस्ट्रेलिया के डेविड हसी (213 छक्के), ब्रैंडन मैकुलम (210 छक्के) और रोस टेलर (203 छक्के) का नंबर आता है। रोहित और रैना इस सूची में क्रमश: 13वें और 15वें स्थान पर हैं।

भारत की तरफ से अब तक आठ बल्लेबाजों ने टी20 में छक्कों का शतक पूरा किया है। इस सूची में रोहित और रैना के बाद युसुफ पठान (151 छक्के), एक ओवर में छह छक्कों का रिकार्ड रखने वाले युवराज सिंह (148 छक्के), महेंद्र सिंह धोनी (135 छक्के), रोबिन उथप्पा (117 छक्के), वीरेंद्र सहवाग (113 छक्के) और मुरली विजय (100 छक्के) का नंबर आता है।

युवा बल्लेबाज विराट कोहली भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 10 अक्तूबर को राजकोट में होने वाले एकमात्र टी-20 मैच के दौरान इस सूची में शामिल हो सकते हैं। कोहली को टी-20 में छक्कों का शतक पूरा करने के लिए केवल एक छक्के की दरकार है। उन्होंने अब तक 135 मैचों में 99 छक्के लगाए हैं। इस बीच मुंबई इंडियन्स के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक भी टी20 में 100 शिकार करने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। कार्तिक ने फाइनल में दिशांत याग्निक का कैच लेकर यह उपलब्धि हासिल की। अब टी-20 में 142 मैच खेलने वाले कार्तिक ने कुछ टी20 मैचों में विकेटकीपर की भूमिका नहीं निभाई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विकेटकीपर के रूप में उनके नाम पर 69 कैच और 31 स्टंप दर्ज हैं। विकेटकीपर के रूप में सर्वाधिक शिकार करने का भारतीय रिकॉर्ड कप्तान धोनी के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 112 शिकार (76 कैच, 36 स्टंप) किए हैं। ओवरऑल रिकॉर्ड पाकिस्तान के कामरान अकमल (133 शिकार) के नाम पर है। उनके बाद कुमार संगकारा (114), धोनी, दिनेश रामदीन (101) और कार्तिक का नंबर आता है।