पूर्व तेज गेंदबाज रियान हैरिस बने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच

पूर्व तेज गेंदबाज रियान हैरिस बने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच

रियान हैरिस (फाइल फोटो)

मेलबर्न:

पूर्व तेज गेंदबाज रियान हैरिस को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है. क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. वह मुख्य कोच डैरन लैहमन और सहायक कोच डेविड साकेर के कोचिंग स्टाफ के साथ जुड़ेंगे.

हैरिस ने 27 टेस्ट मैचों में 113 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने जुलाई 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

हैरिस ने अपनी नियुक्ति पर कहा, "डेविड साकेर और डैरेन लैहमन से सीखना अच्छा अनुभव होगा. मैं बस वहां बैठकर देखूंगा और सीखूंगा."

रियान हैरिस इस समय नेशनल परफॉर्मेंस स्क्वाड (एनपीएस) के सहायक कोच हैं. 36 वर्षीय हैरिस ने कहा, "मैं अपने काम में शीर्ष पर पहुंचना चाहता हूं और एक दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम का फुलटाइम गेंदबाजी कोच बनना चाहता हूं."

हैरिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 21 वनडे खेले हैं और 44 विकेट अपने नाम किए हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com