तेंदुलकर हमेशा से मेरे पसंदीदा क्रिकेटरों में, कोहली भी गजब है : विव रिचर्ड्स

विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की फाइल तस्वीर

दुबई:

करीब तीन दशक पहले आक्रामक शैली से वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजी की नई परिभाषा लिखने वाले सर विवियन रिचर्ड्स के पसंदीदा बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं।

आईसीसी के लिए लिखे कॉलम में रिचर्ड्स ने अपने कुछ पसंदीदा वनडे बल्लेबाजों के नाम लिए हैं, जिनमें तेंदुलकर और भारत के मौजूदा नंबर एक बल्लेबाज विराट कोहली शामिल हैं।

रिचर्ड्स ने लिखा, पहला नाम जो दिमाग में आता है, वह सचिन तेंदुलकर का है। मैं उसे लीजैंड कह सकता हूं। वह इस तरह का खिलाड़ी है कि उसके बिना अगर कोई भी टीम चुनी जाए, तो यह शर्मनाक होगा।

उन्होंने लिखा, तेंदुलकर हमेशा से मेरे पसंदीदा बल्लेबाजों में से एक रहा है। वह दुनिया के बाकी क्रिकेटरों के मुकाबिल कद काठी में छोटा था, लेकिन सभी अच्छी चीजें छोटे पैकेज में आती है और वह बेहतरीन बल्लेबाज था।

कोहली के बारे में रिचर्ड्स ने लिखा, इतनी कम उम्र में वह वनडे क्रिकेट में इतने शतक जमा चुका है। वनडे क्रिकेट में उसका आत्मविश्वास गजब का है। ऐसा नहीं है कि टेस्ट क्रिकेट में उसमें आत्मविश्वास की कमी है, लेकिन मुझे वनडे में उसकी आक्रामक शैली पसंद है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com