सचिन तेंदुलकर महान खिलाड़ी, विराट कोहली के साथ तुलना उचित नहीं : कपिल देव

सचिन तेंदुलकर महान खिलाड़ी, विराट कोहली के साथ तुलना उचित नहीं : कपिल देव

विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की फाइल तस्वीर

कोलकाता:

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बीच लगातार तुलना से जुड़े सवालों पर कहा कि इन दोनों की तुलना करना उचित नहीं है। कपिल ने कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'इस तरह की तुलना की जरूरत क्या है। सचिन अपने आप में महान खिलाड़ी हैं। विराट कोहली शुरुआती चरण में खेल रहा है। इसलिए मुझे लगता है कि दोनों खिलाड़ियों की तुलना सही नहीं है।'

सवालों के जवाब में कपिल ने कहा अगला कप्तान चुनने का फैसला पांच चयनकर्ताओं पर छोड़ देना चाहिए। भारत के वर्ल्ड टी-20 के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहने पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए जैसे सवालों के जवाब पर कपिल ने कहा कि धोनी ने कई मौकों पर भारत को गौरवान्वित किया है।

उन्होंने कहा, 'चयनकर्ताओं को जब लगेगा कि बदलाव की जरूरत है तो वे बदलाव करेंगे। बेहतर है कि उन पर छोड़ दिया जाए।' वर्ल्ड टी-20 में भारत के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, 'यह शानदार था। काफी अच्छा। उस दिन विरोधी टीम ने हमें पछाड़ दिया। अगर दूसरी टीम बेहतर खेल रही है, तो आपको उसका सम्मान करना चाहिए। जब भी भारत हारता है तो मुझे बुरा लगता है। लेकिन आखिर यह क्रिकेट है।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)