यह ख़बर 22 दिसंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

आईसीसी ने सचिन तेंदुलकर को बनाया वर्ल्ड कप 2015 का ब्रैंड एम्बैसडर

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने लगातार दूसरी बार भारत के सचिन तेंदुलकर को वर्ल्ड कप का ब्रैंड एम्बैसडर बनाया है। सचिन तेंदुलकर साल 2011 में भी क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट के ब्रैंड एम्बैस्डर थे।

एम्बैसडर के तौर पर सचिन का काम वर्ल्ड कप को दुनियाभर में प्रमोट करना। इस सिलसिले में सचिन आईसीसी के कई आयोजनों का हिस्सा होंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सचिन ने एम्बैसडर बनने के बाद कहा कि 'मैं खुश हूं कि आईसीसी ने मुझे दोबारा इस लायक समझा। छह वर्ल्ड कप में खेलने के बाद यह रोल निभाना मेरे लिए अलग अनुभव होगा। मुझे वे दिन अब याद आ रहे हैं जब मैं 1987 वर्ल्ड कप का बॉल बॉय बना था। गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर के नाम वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 45 मैचों में 2278 रन हैं।