'सचिन सागा' के साथ मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर करेंगे नए फील्ड में डेब्यू...

'सचिन सागा' के साथ मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर करेंगे नए फील्ड में डेब्यू...

सचिन तेंदुलकर ने भारत के नक्शे जैसी यह तस्वीर इंग्लैंड से पोस्ट की थी...

पुणे:

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपने आधिकारिक गेम ‘सचिन सागा’ के जरिये पहली बार डिजिटल गेमिंग के क्षेत्र में उतरने के लिए तैयार हैं। पुणे स्थित जेटसिंथेसिस प्रा.लि. के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजन नवानी ने गुरुवार को यह घोषणा की।

कंपनी की गेम बनाने वाली शाखा PlayIzzOn Technologies ने इसे सचिन तेंदलुकर के लिए बनाया है।

तेंदुलकर ने कहा, ‘‘यह रोमांचक है कि मेरा पहला डिजिटल गेम तैयार किया गया है... मैं कई तरह की चीजों में व्यस्त हूं और इस अनुभव का हम सभी मिलकर लुत्फ उठाएंगे। ’’

देखिए ट्रेलर-



तेंदुलकर की लंबी फैन फॉलोइंग को देखते हुए इस गेम के जबर्दस्त सफल होने की संभावना जताई जा रही है।

इससे पहले अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके सचिन तेंदुलकर ने जुलाई के पहले सप्ताह में लंदन के एक अस्पताल में अपने घुटने का ऑपरेशन करवाया था। तेंदुलकर ने अपने फेसबुक पेज पर अपने बाएं पांव की तस्वीर पोस्ट की थी, जिस पर पट्टी बंधी हुई थी। उन्होंने टिप्पणी की थी कि उन्हें जल्द पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है। फिर क्या था सोशल मीडिया पर फैन्स सक्रिय हो गए और इसे 17 हजार से अधिक शेयर मिले।
 
इस महान बल्लेबाज ने लिखा था, 'संन्यास के बाद भी चोटों को लेकर कुछ परेशानी थी लेकिन मैं जल्द वापसी करके अपने मनपसंद काम करूंगा। घुटने का आपरेशन करवाया और अभी विश्राम कर रहा हूं।'


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com