सहवाग, युवराज, गंभीर, हरभजन और ज़हीर के टूटे सपने, वर्ल्डकप टीम से बाहर

मुंबई:

ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में फरवरी-मार्च, 2015 होने जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप के लिए भारत की ओर से खेलने वाली टीम के संभावित खिलाड़ियों के नाम गुरुवार को घोषित किए गए, जिनमें पिछला वर्ल्डकप जीतने वाली टीम के हीरो रहे युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, ज़हीर खान, हरभजन सिंह और गौतम गंभीर को इस बार शामिल नहीं किया गया है।

पांच-सदस्यीय चयन समिति की संदीप पाटिल की अध्यक्षता में मुंबई में हुई बैठक के बाद भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव संजय पटेल ने संभावित खिलाड़ियों का ऐलान किया। इन पांच सीनियरों के अलावा तेज गेंदबाज आशीष नेहरा, मुनाफ पटेल, स्पिनर पीयूष चावला और हरफनमौला यूसुफ पठान भी इस बार बाहर कर दिए गए उन खिलाड़ियों में हैं, जो वर्ष 2011 की चैम्पियन टीम के सदस्य थे। उधर, घरेलू सत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले जम्मू एवं कश्मीर के हरफनमौला परवेज़ रसूल, उत्तर प्रदेश के स्पिनर कुलदीप यादव, बल्लेबाज मनीष पांडे और केदार जाधव और स्पिनर अक्षर पटेल संभावितों में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

टीम इंडिया के 30 संभावितों के नाम इस प्रकार हैं - महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रॉबिन उथप्पा, विराट कोहली, सुरेश रैना, अम्बाती रायुडू, केदार जाधव, मनोज तिवारी, मनीष पांडे, ऋद्धिमान साहा, संजू सैमसन, रविचंद्रन अश्विन, परवेज़ रसूल, कर्ण शर्मा, अमित मिश्रा, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शामी, उमेश यादव, वरुण आरॉन, धवल कुलकर्णी, स्टुअर्ट बिन्नी, मोहित शर्मा, अशोक डिंडा, कुलदीप यादव तथा मुरली विजय।

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2015 में कुल 14 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो पूलों में बांटा गया है। पूल 'ए' में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बांग्लादेश, न्यूज़ीलैंड, अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड की टीमें होंगी, जबकि पूल 'बी' में दक्षिण अफ्रीका, भारत, पाकिस्तान, वेस्ट इंडीज़, ज़िम्बाब्वे, आयरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात को रखा गया है। दोनों पूल में आखिरी दो टीमें, यानि अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड तथा आयरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात पेप्सी वर्ल्डकप लीग चैम्पियनशिप से क्वालिफाई करके यहां पहुंची हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वर्ल्डकप का पहला मैच शनिवार, 14 फरवरी, 2015 को क्राइस्टचर्च में न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा, जबकि भारत का पहला मैच रविवार, 15 फरवरी, 2015 को एडिलेड ओवल में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ होगा। टूर्नामेंट का फाइनल रविवार, 29 मार्च, 2015 को मेलबर्न में खेला जाना है।

(इनपुट एजेंसियों से भी)