यह ख़बर 03 अप्रैल, 2014 को प्रकाशित हुई थी

शाहिद अफरीदी ने कहा, नकारात्मक मानसिकता के कारण हार मिली

फाइल फोटो

कराची:

सीनियर ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने आईसीसी वर्ल्ड टी20 चैंपियनशिप में वेस्ट इंडीज के खिलाफ करो या मरो वाले मैच में पाकिस्तान को मिली हार के लिए खिलाड़ियों की नकारात्मक मानसिकता को जिम्मेदार ठहराया।

वेस्ट इंडीज के हाथों हार से पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया। अफरीदी ने कोच मोइन खान और क्रिकेट सलाहकार जहीर अब्बास के साथ स्वदेश लौटने के बाद पत्रकारों से कहा, खिलाड़ियों की नकारात्मक मानसिकता के कारण हमें हार का सामना करना पड़ा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अफरीदी ने इसके साथ ही संकेत दिए कि यदि उन्हें मौका मिलता है तो वह कप्तान पद की चुनौती स्वीकार करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, हमें अपनी मानसिकता बदलनी होगी तथा भयमुक्त और सकारात्मक होकर खेलना होगा। यह सही है कि हमने आखिरी ओवरों में काफी रन गंवाए, लेकिन फिर भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता था, लेकिन हमारे बल्लेबाजों ने गलत रवैया अपनाया। टी20 या किसी भी तरह की क्रिकेट में आपको सकारात्मक रवैया बनाए रखना होता है।