यह ख़बर 01 मार्च, 2014 को प्रकाशित हुई थी

दक्षिण अफ्रीका ने जीता अंडर-19 विश्व कप

दुबई:

दक्षिण अफ्रीका ने अइदेन मरकाम (नाबाद 66) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर शनिवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए अंडर-19 विश्व कप के खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया।

दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को पहले 131 रनों पर समेटा और फिर 42.1 ओवरों में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मकराम 125 गेंदों पर छह चौके लगाकर नाबाद लौटे। मरकाम के अलावा डेविड ओल्डफील्ड ने 68 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 40 रन बनाए।

ब्रैडली डायल 24 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 14 रन बनाकर नाबाद लौटे। पाकिस्तान की ओर से कामरात अली ने दो विकेट लिए।

इससे पहले, कोर्बिन बॉश (15-4) के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बूते दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 131 रनों पर समेट दिया।

पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन बॉश, यासीन वाली (19-2) और जस्टिन डिल (29-2) ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए उसे 44.3 ओवरों में 131 रनों पर सीमित कर दिया।

पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक नाबाद 37 रन अहमद बट्ट ने बनाए। जफर गोहर ने 22 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा कोई और बल्लेबाज 20 रनों से आगे नहीं बढ़ सका। बट्ट की 54 गेंदों की पारी में चार चौके शामिल हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

शमी असलम 16, इमान उल हक 12, हसन रजा 15, सौद शकील 4, कामरान गुलाम 0, अमीर हमजा 12, सैफुल्लाह खान 1 और कामरात अली 1 रन ही बना सके।