स्पिनरों के खिलाफ द. अफ्रीका फिर नाकाम, किस काम की ये नंबर-1 टेस्ट टीम

स्पिनरों के खिलाफ द. अफ्रीका फिर नाकाम, किस काम की ये नंबर-1 टेस्ट टीम

विकेट हासिल करने के बाद खुशी का इजहार करते अश्विन

टेस्ट मैच बेंगलुरु में था लेकिन लगा कि मोहाली की कहानी दोहराई जा रही है। पहले दिन पूरी तरह भारत के स्पिन गेंदबाज छाए रहे। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज मोहाली की गलतियां यहां दोहराते रहे और उनका वही हश्र हुआ, जो मोहाली में हुआ था।

- अश्विन-जडेजा जोड़ी ने पहली पारी में 9 विकेट चटकाए
- अश्विन ने 18 ओवर में 70 रन देकर 4 विकेट चटकाए
- वहीं जडेजा ने 16 ओवर फेंके 59 रन दिए और 4 विकेट हासिल किए

दक्षिण अफ्रीका की ओर से पिछले मैच की तरह सिर्फ एबी डिविलियर्स इकलौते बल्लेबाज रहे, जो विकेट पर डटकर सामना कर रहे थे। मगर दूसरे छोर पर भारत के स्पिन गेंदबाजों ने किसी को जमने ही नहीं दिया। दुनिया की नंबर 1 टीम से यहां स्पिन के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने अभी तक मायूस ही किया है।

- मोहाली की पहली पारी में स्पिन गेंदबाजों ने 10 विकेट लिए
- मोहाली की दूसरी पारी में 9 विकेट भारतीय स्पिन गेंदबाजों के नाम रहे
- अभी तक सीरीज की 3 पारियों में स्पिन गेंदबाज 30 में से 27 विकेट चटका चुके हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

काफी मुमकिन है कि दूसरे टेस्ट मैच में भी पहले मैच की कहानी दोहराई जाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम से फैंस को इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी।