यह ख़बर 17 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

स्पॉट फिक्सिंग मामले पर बीसीसीआई की आपात बैठक रविवार को

खास बातें

  • इस बैठक का मुख्य मुद्दा स्पॉट फिक्सिंग के कारण गिरफ्तार किए तीन खिलाड़ियों के भविष्य और फिक्सिंग के कारणों पर विचार करने से संबंधित होगा।
मुंबई:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में स्पॉट फिक्सिंग के सनसनीखेज मामले पर रविवार को एक आपात बैठक करेगा।

बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले के मुताबिक इस आपात बैठक में कार्यकारिणी के सभी अहम सदस्य शामिल होंगे। इस बैठक का मुख्य मुद्दा स्पॉट फिक्सिंग के कारण गिरफ्तार किए तीन खिलाड़ियों के भविष्य और फिक्सिंग के कारणों पर विचार करने से संबंधित होगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बीसीसीआई ने स्वीकार किया है कि इस मामले में अहमदाबाद से गिरफ्तार अमित कुमार नाम का सटोरिया और कोई नहींस बल्कि गुजरात का पूर्व प्रथम श्रेणी खिलाड़ी अमित सिंह है। बीसीसीआई ने अमित सिंह की गिरफ्तारी के एक दिन बाद पहली बार आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि की है। अमित को जांच पूरी होने तक सभी प्रकार के क्रिकेट से निलम्बित किया जा चुका है।