यह ख़बर 01 जून, 2013 को प्रकाशित हुई थी

स्पॉट फिक्सिंग : पवन और संजय के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

खास बातें

  • मुंबई पुलिस ने फरार सटोरियों पवन जयपुर और संजय जयपुर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। दोनों पर आरोप है कि इन्होंने पाकिस्तानी अंपायर असद राउफ को दो बैग भरकर कीमती तोहफे भेजे थे और बदले में राउफ के जरिये मैदान और मैच से जुड़ी अहम जानकारियां लेते थे।
मुम्बई:

मुंबई पुलिस ने फरार सटोरियों पवन जयपुर और संजय जयपुर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। दोनों पर आरोप है कि इन्होंने पाकिस्तानी अंपायर असद राउफ को दो बैग भरकर कीमती तोहफे भेजे थे और बदले में राउफ के जरिये मैदान और मैच से जुड़ी अहम जानकारियां लेते थे।

पुलिस के मुताबिक विंदू ने दोनों को देश से बाहर भागने में मदद की थी। उधर, चेन्नई के होटल मालिक विक्रम अग्रवाल से आज भी मुंबई पुलिस पूछताछ करेगी। विक्रम अग्रवाल, गुरुनाथ मय्यप्पन और विंदू दोनों का दोस्त है। मामले में फरार आरोपी जूपिटर के जरिये क्रिकेट में सट्टा लगाता था। विक्रम अग्रवाल से कल देर रात तक पूछताछ हुई थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com