यह ख़बर 07 अप्रैल, 2014 को प्रकाशित हुई थी

श्रीलंकाई टीम ने टी20 विश्व कप महेला और संगकारा को समर्पित किया

मीरपुर:

आईसीसी विश्व टी-20 क्रिकेट कप पर कब्जा जमाने वाली श्रीलंकाई टीम ने अपनी इस शानदार जीत को अपने दो वरिष्ठ खिलाड़ियों महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा को समर्पित किया, जो क्रिकेट के इस स्वरूप से संन्यास लेने की घोषणा कर चुके हैं।

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में टी20 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच में भारत पर छह विकेट से जीत हासिल करने के लिए शानदार खेल का प्रदर्शन किया। श्रीलंका के एकदिवसीय मैच कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि पूरी टीम यह ट्राफी संन्यास लेने वाले अपने दोनों महान खिलाड़ियों के लिए जीतना चाहती थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मैथ्यूज ने जीत के बाद कहा, श्रीलंका यह आपके लिए है। वह शानदार मैच था। यह जीत महेला और संगकारा को समर्पित है। मुझे इस बात की खुशी है कि पूरी टीम ने संगकारा और महेला के लिए इस जीत की खातिर पूरा जोर लगा दिया। श्रीलंकाई टीम के एक अन्य वरिष्ठ खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान ने भी ऐसी टिप्पणी की और कहा कि यह जीत श्रीलंका के लिए बढ़िया जीत थी। दोनों (जयवर्धने और संगकारा) के लिए यह अच्छी विदाई है।