श्रीलंकाई टीम ने टर्निंग विकेट की उम्मीद की थी : सेनानायके

श्रीलंकाई टीम ने टर्निंग विकेट की उम्मीद की थी : सेनानायके

फाइल फोटो

पुणे:

भारत के खिलाफ पहले टी-20 क्रिकेट मैच के लिए यहां बनाए गए विकेट ने श्रीलंकाई स्पिनर सचित्रा सेनानायके को ऑस्ट्रेलियाई विकेटों की याद दिला दी और उन्होंने कहा कि उनकी टीम टर्निंग विकेट की अपेक्षा कर रही थी।

सेनानायके ने मंगलवार को पांच विकेट से मिली जीत के बाद कहा कि यह आस्ट्रेलियाई विकेट की तरह था। हम टर्निंग विकेट की अपेक्षा कर रहे थे, लेकिन यह तेज गेंदबाजों की मददगार थी। श्रीलंका के लिए कासुन रंजीता और दासुन शनाका ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि दुष्मंता चामीरा ने दो विकेट चटकाए।

सेनानायके ने टीम के युवा खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने पिच का पूरा फायदा उठाया। उन्होंने कहा कि मैं उनके खेल से दंग रह गया। वे युवा हैं और उन्होंने पिच का फायदा उठाकर बेहतरीन गेंदबाजी की। घरेलू श्रृंखला में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है, जिसके दम पर उनका चयन हुआ। उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन पर हैरानी जताई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि वे नंबर एक टीम है, लिहाजा हमें बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी। उनकी टीम लगभग विश्व कप की टीम है और हमारी टीम में कई सीनियर खिलाड़ी नहीं है।