थारिंदु कौशल के एक्शन पर रहेगी आईसीसी की नजर

थारिंदु कौशल के एक्शन पर रहेगी आईसीसी की नजर

थारिंदु कौशल (फाइल फोटो)

श्रीलंका के ऑफ स्पिनर थारिंदु कौशल का गेंदबाजी एक्शन को आईसीसी ने गलत पाया है। आईसीसी ने कौशल के एक्शन को आईसीसी के नियम के मुताबिक नहीं पाया है और उन्हें 14 दिन के भीतर बॉलिंग एक्शन को टेस्ट कराने को कहा है। हालांकि इन 14 दिनों के भीतर कौशल अंतर्राष्ट्रीय मैचों में गेंदबाजी कर सकते हैं।

भारत के साथ 3 टेस्ट की सीरीज में कौशल ने 13 विकेट लिए हैं। इसके बाद आईसीसी कौशल की गेदबाजी एक्शन पर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में गेंदबाजी पर नजर रखेगी। आईसीसी के चेन्नई सेंटर में उन्हें अपनी गेंदबाजी एक्शन का टेस्ट अगले 14 दिनों में देना होगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

22 साल के थारिंदु ने दिसंबर 2014 में श्रीलंका के लिए अपना पहला टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इस टेस्ट में उन्हें सिर्फ 2 विकेट मिले थे। जून-जुलाई में पाकिस्तान के साथ दो टेस्ट में कौशल ने 9 विकेट लिए थे। कौशल ने अपने 6 टेस्ट के करियर में 24 विकेट लिए हैं।