यह ख़बर 01 अप्रैल, 2014 को प्रकाशित हुई थी

आईसीसी बैठकों में भाग नहीं ले सकते श्रीनिवासन : महमूद अब्दी

जयपुर:

बीसीसीआई में राजस्थान क्रिकेट संघ के प्रतिनिधि महमूद अब्दी ने मंगलवार को कहा कि एन श्रीनिवासन आईसीसी की बैठकों में बोर्ड की नुमाइंदगी नहीं कर सकते चूंकि उन्हें उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद किनारा करने को मजबूर होना पड़ा है।

श्रीनिवासन की जगह सुनील गावस्कर को बीसीसीआई का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया है।

अब्दी ने श्रीनिवासन के खिलाफ एफआईआर दायर करके आरोप लगाया है कि आईपीएल में बीसीसीआई प्रमुख की कंपनी इंडिया सीमेंट्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के एक मैच में फिक्सिंग हुई थी। उच्चतम न्यायालय ने बीसीसीआई से इंडिया सीमेंट्स के सारे कर्मचारियों को बाहर करने के भी निर्देश दिए थे।

आईपीएल के पूर्व आयुक्त और श्रीनिवासन के प्रतिद्वंद्वी ललित मोदी के वकील अब्दी ने कहा, 'बीसीसीआई से इंडिया सीमेंट्स के छोटे मोटे कर्मचारियों को हटाने से काम नहीं चलेगा जब तब श्रीनिवासन को बीसीसीआई की तमाम जिम्मेदारियों से अलग नहीं किया जाता जिसमें आईसीसी में प्रतिनिधित्व शामिल है।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, 'उच्चतम न्यायालय के स्पष्ट निर्देशों के मुताबिक एन श्रीनिवासन आईसीसी में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते क्योंकि वह इंडिया सीमेंट्स के कर्मचारी हैं।'